insamachar

आज की ताजा खबर

Sikkim Chief Minister
बिज़नेस भारत

सिक्किम के मुख्यमंत्री ने पेश किया 14,490.7 करोड़ रुपये का बजट

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 14,490 करोड़ रुपये का अधिशेष बजट पेश किया। वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे तमांग ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में पूंजीगत व्यय 3,752.90 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। यह 2023-24 में 2,661 करोड़ रुपये था। उन्होंने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘इस बार का 14,490.67 करोड़ रुपये का बजट 2018-19 के मुकाबले 109 प्रतिशत अधिक है।’’

विधानसभा का चार दिवसीय बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री ने लगातार छठा बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘यह प्रगति राज्य के वित्त के बेहतर प्रबंधन, राजस्व सृजन में वृद्धि और बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं के माध्यम से रणनीतिक निवेश के माध्यम से हासिल की गई है।’’ उन्होंने कहा कि पूंजीगत परियोजनाओं के मामले में राज्य ने अपने प्रदर्शन और समय पर परियोजना पूरी होने के आधार पर अतिरिक्त वित्तपोषण का सफलतापूर्वक लाभ उठाया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *