insamachar

आज की ताजा खबर

Singapore President Tharman Shanmugaratnam arrived in New Delhi on a five-day visit to India
भारत

सिंगापुर के राष्‍ट्रपति थर्मन षणमुगरत्‍नम पांच दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे

सिंगापुर के राष्‍ट्रपति थर्मन षणमुगरत्‍नम पांच दिन की भारत यात्रा पर कल रात नयी दिल्ली पंहुचे। वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍य मंत्री जितिन प्रसाद ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।

सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में थर्मन षणमुगरत्‍नम की यह उनकी पहली भारत यात्रा है। मंत्रियों और सांसदों सहित एक उच्‍चस्‍तरीय शिष्‍टमंडल भी उनके साथ है। यात्रा के दौरान वे कल राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलेंगे। राष्‍ट्रपति मुर्मु उनके सम्‍मान में भोज का आयोजन करेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और विदेशमंत्री एस. जयशंकर भी सिंगापुर के राष्‍ट्रपति से मुलाकात करेंगे।

राष्‍ट्रपति थर्मन 17 और 18 जनवरी को ओडिसा के दौरे पर रहेंगे। भारत और सिंगापुर के बीच मैत्री और परस्‍पर सम्‍मान पर आधारित भरोसेमंद सहयोग संबंध रहा है। वहां के राष्‍ट्रपति की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। राष्ट्रपति षणमुगरत्‍नम की यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *