छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में हुई मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए हैं। इसमें चार महिला माओवादी भी शामिल हैं। इनकी पहचान दिलीप बेदजा, मदवी कोसा, लखी मदकम और राधा के रूप में हुई है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दिलीप बेदजा लंबे समय से इंद्रावती रिजर्व तथा राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्रों में सक्रिय था और हिंसक अभियान चला रहा था। मुठभेड़ में दो एके-47 राइफल और छह ग्रेनेड सहित बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।





