insamachar

आज की ताजा खबर

Six officials including cabinet members resigned from their posts in Ukraine
अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन में मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित छह अधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दिया

यूक्रेन में मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित छह अधिकारियों ने सरकार के फेरबदल होने से पहले अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया के अनुसार, कल सामरिक उद्योग मंत्री अलेक्जेंडर केमिशिन, न्याय मंत्री डेनिस मालिउस्का, पर्यावरण संरक्षण मंत्री रुस्लान स्ट्राइलेट्स, उप प्रधानमंत्री ओल्हा स्टेफनिश्यना और इरिना वेरेशचुक और यूक्रेन के सैट प्रॉपर्टी फंड के प्रमुख विताली कोवल ने इस्‍तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति के सबसे वरिष्ठ सहयोगियों में से एक रोस्टीस्लाव शूरमा को भी राष्ट्रपति के आदेशानुसार निलंबित कर दिया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *