insamachar

आज की ताजा खबर

heavy rains in Uttarakhand
भारत मौसम

उत्तराखंड में तेज वर्षा के कारण विभिन्‍न घटनाओं में छह लोगों की मृत्‍यु हो गई, राज्‍य के पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, जलभराव

उत्तराखंड में तेज वर्षा के कारण विभिन्‍न घटनाओं में छह लोगों की मृत्‍यु हो गई। राज्‍य के पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, जलभराव हो रहा है और प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। टिहरी जिले के भिलंगना खंड में चट्टाने खिसकने से तीन व्‍यक्तियों और रूड़की में छत गिरने की घटना में दो बच्चों की मौत हो गई।

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में वर्षा से जुडी घटना में एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो गई और एक अन्‍य उफनते नाले में बह गया। केदारनाथ यात्रा मार्ग के भीमभाली क्षेत्र में 25 मीटर हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर 200 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए, हरिद्वार और ऋषिकेश केंद्रों पर चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण निलंबित रहेंगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *