insamachar

आज की ताजा खबर

More than 500 Indians were brought back from Iran under Operation Sindhu amid the Israel-Iran conflict
भारत

ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत अब तक एक हजार एक सौ 17 भारतीयों को ईरान से सुरक्षित निकाला गया

ऑपरेशन सिंधू के अंतर्गत करीब एक हजार एक सौ 17 भारतीयों को ईरान से सुरक्षित निकाल लिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कल रात मशाद से विशेष विमान दो सौ 90 भारतीयों को लेकर नई दिल्‍ली पहुंचा। कल शाम मशाद से ही तीन सौ दस भारतीयों को लेकर एक अन्‍य विमान नई दिल्‍ली आया था।

नेपाल और श्रीलंका ने ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत ईरान से उनके नागरिकों की वापसी में मदद के लिए भारत सरकार के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में छात्रों की वापसी में मदद के लिए भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को धन्‍यवाद दिया। सुश्री देउबा ने कहा कि भारत का सहयोग दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी को दर्शाता है।

इससे पहले, श्रीलंका ने ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत ईरान से भारतीय नागरिकों के साथ उनके नागरिकों की वापसी में समय से मदद करने के लिए भारत सरकार के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा है कि एकजुटता का यह कार्य भारत और श्रीलंका के बीच मजबूत और स्‍थायी भागीदारी का महत्‍वपूर्ण उदहारण है और श्रीलंका की जनता ने इस‍के लिये भारत की काफी सराहना की है।

ईरान में भारतीय दूतावास ने कहा है कि नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर दोनों देशों के नागरिकों को निकालने के प्रयास किये गये।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *