insamachar

आज की ताजा खबर

So far 150 people have been rescued after the devastating flood caused by cloudburst on the Kheerganga river in Uttarkashi district
भारत मुख्य समाचार

उत्तरकाशी जिले में खीरगंगा नदी पर बादल फटने से आई विनाशकारी बाढ़ के बाद अब तक डेढ सौ लोगों को सुरक्षित निकाला गया

उत्‍तराखण्‍ड के उत्‍तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में कल खीरगंगा नदी पर बादल फटने के बाद आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में युद्ध स्‍तर पर राहत और बचाव अभियान जारी है। लगभग डेढ़ सौ लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर भेज दिया गया है। सेना, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्‍य आपदा मोचन बल, जिला प्रशासन और अन्‍य विभागों की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं। प्रशासन ने आश्रय स्‍थलों में पीडि़तों के लिए भोजन, पेयजल और दवाइयों की समुचित व्‍यवस्‍था की है। भटवारी क्षेत्र में सड़कों के टूट जाने से यातायात बाधित हुआ है और उत्‍तरकाशी-हर्षिल सड़क मार्ग पर भूस्‍खलन के बाद मार्ग को खोलने के प्रयास जारी हैं।

इस बीच, उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने आज आपदाग्रस्‍त क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और देहरादून स्थित, राज्‍य आपातकालीन परिचालन केन्‍द्र से स्थिति की समीक्षा की। उन्‍होंने कहा कि सेना और अन्‍य एजेंसियां तथा स्‍थानीय नागरिक बचाव कार्यों में जुटे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द मोदी ने मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। मुख्‍यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए धन्‍यवाद दिया और कहा कि बचाव अभियान सुचारू रूप से जारी है।

राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के उप-महानिरीक्षक मोहसिन शहिदी ने बताया है कि डेढ़ सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर भेज दिया गया है। उन्‍होंने आपदा में सौ से अधिक लोगों के घायल और लापता होने की आशंका जताई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *