insamachar

आज की ताजा खबर

Yuva Kumbh is being organized today in Prayagraj Maha Kumbh under Tribal Cultural Sammelan 2025
भारत मुख्य समाचार

महाकुंभ में अब तक 56 करोड़ 12 लाख श्रद्धालु पवित्र जल में डुबकी लगा चुके

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं का आना जारी है, आज दोपहर 12 बजे तक 65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। महाकुंभ में अब तक 56 करोड़ 12 लाख श्रद्धालु पवित्र जल में डुबकी लगा चुके हैं। इस आयोजन के मुख्य आकर्षणों में संगम के पास प्रतिष्ठित बड़े हनुमान मंदिर भी शामिल है। इस मंदिर का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व बहुत अधिक है, पवित्र स्‍नान के बाद यहां बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु आते हैं।

प्रयागराज में संगम किनारे स्थित यह मंदिर बेहद प्रसिद्ध है और यहां हनुमान जी की प्रतिमा लेटी हुई मुद्रा में हैं। जहां केवल मंगलवार और शनिवार के दिन इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती थी, वहां अब हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। धार्मिक मान्यता है कि संगम में स्‍नान के बाद दर्शन करने से बड़ा फल मिलता है। पश्चिम बंगाल से आई अदिती ने अपनी माता के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने आकाशवाणी समाचार से कहा कि आस्था की डुबकी लगाने के बाद हनुमान जी के दर्शन करना एक अलग तरह का अनुभव है।

महाराष्ट्र से योगीराज ने व्यवस्थाओं की खूब प्रशंसा की और कहा कि यह अनुभव जिंदगी भर याद रहेगा। उन्होंने कहा कि स्नान के बाद हनुमान जी के दर्शनों से एक अलग ऊर्जा प्राप्त हुई।

पौराणिक कथाओं के अनुसार, संगम में जलस्तर बढ़ने के बाद इस मंदिर में जल भर जाता है और हनुमान जी की प्रतिमा डूब जाती है। इस घटना को लेकर कहा जाता है कि हनुमान जी की प्रतिमा पवित्र जल में स्नान कर रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *