insamachar

आज की ताजा खबर

Social media platform X has acknowledged that it made mistakes in keeping its content in line with its standards.
अंतर्राष्ट्रीय

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने माना है कि सामग्री को मानक के अनुरूप बनाए रखने में उससे गलती हुई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने माना है कि सामग्री को मानक के अनुरूप बनाए रखने में उससे गलती हुई है। यह मामला तब उजागर हुआ था जब इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स को नोटिस भेजकर अश्लील सामग्री हटाने को कहा था।

एक्‍स के मुख्य अनुपालन अधिकारी को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा था कि उपयोगकर्ता ग्रोक एआई का इस्‍तेमाल महिलाओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर साझा करने के लिए कर रहे थे। मंत्रालय ने कहा कि इस प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री को एक्‍स पर स्‍थान देना सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और आईटी नियम का उल्‍लघंन है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक एक्‍स ने जांच के बाद लगभग तीन हजार 500 सामग्री को ब्लॉक कर दिया है और 600 से अधिक अकाउंट हटा दिए गए है। सूत्रो ने कहा कि एक्‍स ने यह आश्वासन भी दिया है कि वह भविष्य में आपत्तिजनक सामग्री डालने की अनुमति नहीं देगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *