insamachar

आज की ताजा खबर

Some relief from scorching heat in Delhi, Haryana, Chandigarh and Punjab today - IMD
भारत मौसम

दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में भीषण गर्मी से आज कुछ राहत मिली: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में भीषण गर्मी से आज कुछ राहत मिली है। विभाग ने अगले चार दिन तक मुख्य रूप से राजस्थान और गुजरात में अत्‍यधिक गर्मी की आशंका व्‍यक्‍त की है।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि शनिवार तक दिल्ली में लू चलने की कोई संभावना नहीं है।

विभाग ने कहा है कि देश के पूर्वी हिस्सों में बिजली और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अगले सात दिन तक झारखंड, बिहार, ओडिसा और पश्चिम बंगाल में आंधी, बिजली और बारिश हो सकती है। दक्षिणी भागों में कल भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

पश्चिम-मध्य और उसके निकटवर्ती दक्षिण बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव के क्षेत्र के शनिवार सुबह तक चक्रवात में बदलने की संभावना है। यह भीषण तूफान के रूप में रविवार शाम तक बांग्लादेश और इसके निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के तटों के पास पहुंच सकता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *