insamachar

आज की ताजा खबर

South Korea's anti-corruption agency postpones arrest of suspended President Yoon Suk Yeol
अंतर्राष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया में भ्रष्‍टाचार निरोधक एजेंसी ने निलंबित राष्ट्रपति यून सुक येओल की गिरफ्तारी स्‍थगित की

दक्षिण कोरिया मे भ्रष्‍टाचार निरोधक एजेंसी ने निलंबित राष्ट्रपति यून सुक येओल की गिरफ्तारी स्‍थगित कर दी है। आज उनके आवास के बाहर तैनात सुरक्षा बलों के साथ छह घटें तक चले गतिरोध के बाद गिरफ्तारी स्‍थगित करनी पडी। भ्रष्‍टाचार निरोधक एजेंसी ने बताया है कि यून के समर्थक कई दिनों से राष्ट्रपति निवास के सामने डेरा डाले हुए थे। जांचकर्ताओं के पास अब यून सुक येओल को गिरफ्तार करने के लिए 6 जनवरी तक का समय है।

सियोल की एक अदालत ने इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था जिसकी अवधि छह जनवरी को समाप्‍त हो रही है। यून को अदालत ने पिछले पखवाड़े में पूछताछ के लिए पेश होने के तीन समन भेजे थे लेकिन वे पेश नही हुए। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। यून को हिरासत में लेने के लिए जांच कर्ताओं को नये सिरे से वारंट हासिल करने पड़ेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *