insamachar

आज की ताजा खबर

South Korea's parliament passes second impeachment motion against President Yoon Suk-yol
अंतर्राष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ संसद में दूसरा महाभियोग प्रस्ताव पारित

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल के विरूद्ध में संसद में दूसरा महाभियोग प्रस्ताव पारित हो गया है। राष्ट्रपति यूं सुक येओल के देश में सैन्‍य शासन लागू करने के प्रयास के बाद ये महाभियोग प्रस्‍ताव लाया गया था।

प्रस्ताव पारित होने के लिए नेशनल असेंबली के 300 में से 200 सदस्‍यों का समर्थन आवश्‍यक है। प्रस्‍ताव पारित होने के बाद यह मामला संवैधानिक न्यायालय में जाएगा। स्थानीय मीडिया के अनुसार सत्तारूढ़ पार्टी ने राष्ट्रपति यूं सुक येओल के महाभियोग के खिलाफ़ मतदान का फैसला किया है।

इस बीच, महाभियोग पर मतदान से कुछ घंटे पहले ही हजारों लोग सियोल में प्रदर्शन कर रहे हैं।

संवैधानिक न्‍यायालय के निर्णय तक राष्ट्रपति पर महाभियोग के बाद उनकी शक्तियां निलंबित रहेंगी। राष्‍ट्रपति को हटाने के न्‍यायालय के निर्णय के बाद 60 दिनों के भीतर चुनाव कराना होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *