insamachar

आज की ताजा खबर

Southwest monsoon active in all parts of Bihar, rain continues in many parts of the state
मौसम

दक्षिण पश्चिम मानसून बिहार के सभी हिस्सों में सक्रिय, राज्य के कई हिस्सों में वर्षा जारी

दक्षिण पश्चिम मानसून बिहार के सभी हिस्सों में सक्रिय है जिससे राज्य के कई हिस्सों में अत्‍याधिक वर्षा हो रही है। हिमालय के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नेपाल से निकलने वाली नदियां पूरी तरह उफान पर हैं।

केंद्रीय जल आयोग से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कोसी नदी का जलस्‍तर सुपौल और बलतारा में चेतावनी के स्तर को पार कर गया है। कोसी की सहायक नदियां महानंदा और परमान, तैयबपुर, किशनगंज, ढेंगराघाट, अररिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बरसाती नदियों में पानी तेजी से बढने के कारण सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिलें में निचले इलाकों में बाढ जैसे हालाता हैं। गंडक, बागमती कमल बलान और इसकी सहायक नदियां गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में उफान पर हैं।

भारत-नेपाल सीमा पर सोनबरसा बाजार क्षेत्र में झीम नदी का पानी सडक पर बह रहा है। जलस्‍तर में बढोतरी को देखते हुए जल संसाधन विभाग की बाढ़ निरोधक दल को अलर्ट पर रखा गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *