insamachar

आज की ताजा खबर

Heavy rains are expected in Delhi along with thunderstorms, lightning and strong winds IMD
भारत मौसम

दक्षिण पश्चिम मानसून देश के सभी हिस्‍सों में पहुंच गया

दक्षिण पश्चिम मॉनसून देश के सभी हिस्‍सों में पहुंच गया है। मॉनसून ने पूर्व निर्धारित समय से छह दिन पहले ही देश में दस्‍तक दे दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून राजस्‍थान, हरियाणा और पंजाब के बाकी हिस्‍सों में भी पहुंच गया है। गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर बहुत तेज वर्षा हुई।

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, असम और मेघालय में बहुत तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के कुमाऊ क्षेत्र में आज कहीं-कहीं बहुत तेज से अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। हमारी संवाददाता ने बताया है मूसलाधार वर्षा की चेतावनी के मद्देनज़र कुमाऊं क्षेत्र के सभी जिलों में आज विद्यालयों और आगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

उत्तराखण्ड में मॉनसून पूरी तरह पहुंच चुका है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में आज सुबह से ही रूक-रूककर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी ख़बर है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुमाऊं मण्डल में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट चार जुलाई तक जारी रहेगा। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आम जनता और पर्यटकों को सतर्क रहने को कहा गया है।

मानसून बिहार के सभी हिस्सों में सक्रिय है जिससे राज्य के कई हिस्सों में अत्‍याधिक वर्षा हो रही है। हिमालय के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नेपाल से निकलने वाली नदियां पूरी तरह उफान पर हैं।

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। राज्‍य के 19 जिलों में छह लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं। भारी बारिश और अरुणाचल प्रदेश के निचले सुबनसिरी बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है।

अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राजधानी ईटानगर और पापुम पारे जिले में प्रशासन ने स्कूलों को अगले पांच दिनों तक बंद रखने की घोषणा की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *