इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले आने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि अगले 2-3 दिन में केरल में मानसून आ सकता है और महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा तथा गुजरात में तेज वर्षा हो सकती है। पूर्वोत्तर में रविवार तक भारी वर्षा होने का अनुमान है।
कल तक पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। आज दिल्ली-एनसीआर में भी हल्की बारिश का अनुमान है। राजस्थान में कल तक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। कल शाम दिल्ली में ओलावृष्टि के साथ भारी वर्षा हुई। तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी से यातायात, दिल्ली मेट्रो और हवाई सेवा पर असर पड़ा।