insamachar

आज की ताजा खबर

Spain and France reached the semi-finals of the Euro Cup football tournament
खेल

स्‍पेन और फ्रांस यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे

पेन और फ्रांस यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। जर्मनी के स्‍टुटगार्ट में, पहले क्‍वार्टर फाइनल में स्‍पेन ने जर्मनी को 2-1 से पराजित किया। स्‍पेन के लिए डानी ओल्मो और माइकल मरीनो ने गोल किए। जर्मनी की ओर से एकमात्र गोल फ्लोरियन विर्ट्ज ने किया। दूसरे क्‍वार्टर फाइनल में फ्रांस ने पुर्तगाल को पेनल्‍टी शूटआउट में तीन के मुकाबले पांच गोल से पराजित कर दिया। अन्‍य क्‍वार्टर फाइनल आज रात साढे नौ बजे से इंग्‍लैंड और स्विट्जरलैंड से और रात साढे बारह बजे नीदरलैंड्स का मुकाबला तुर्किए से होगा। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल 9 जुलाई को जर्मनी के म्‍यूनिख में और दूसरा सेमीफाइनल 10 जुलाई को डॉर्टमन्‍ट में खेला जायेगा। फाइनल 14 जुलाई को बर्लिन में होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *