खेल

खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नवंबर में राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का एलान किया

पूर्णिमा विश्वविद्यालय और राजस्थान विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से जयपुर में नवंबर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की मेज़बानी करेंगे। बुधवार को इसकी घोषणा की गई। फरवरी 2020 में शुरू हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का यह पांचवां संस्करण होगा।

अनेक किस्म के खेलों को शामिल करने वाले वाले इन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों से 4,000 से अधिक एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है। पिछले संस्करणों की तरह, केआईयूजी 2025 कार्यक्रम में खेलों के कम से कम 20 विषय होंगे। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड और त्रिपुरा द्वारा सह-मेजबानी किए गए केआईयूजी 2024 में टीम चैंपियनशिप जीती थी।

केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स नवंबर 2025 में राजस्थान में आयोजित किए जाएंगे। ये खेल अंडर-25 एथलीटों के लिए हैं और इस साल मई में बिहार में आयोजित अंडर-18 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बाद आयोजित किए जाएंगे। ये खेल उन एथलीटों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं, जो देश में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं पर नज़र रखने वाले विशेषज्ञों को प्रभावित करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच की तलाश में हैं।”

केआईयूजी 2024 में एथलेटिक्स में आठ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रिकॉर्ड बनाए गए। उनमें से पाँच रिकार्ड पुरुषों द्वारा बनाए गए। डॉ. मांडविया ने कहा, “दुनिया भर में, विश्वविद्यालय के छात्र बहुआयामी खेल आयोजनों में छाए हुए हैं। राजस्थान में, हमें कुछ बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि हमें उम्मीद है कि एथलीट अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा दिखाएंगे।”

उत्तर-पूर्व भारत में पहली बार आयोजित 11 दिवसीय केआईयूजी 2024 में कुल 770 पदक – 240 स्वर्ण, 240 रजत और 290 कांस्य पदकों के लिए मुकाबले हुए। केआईयूजी 2024 खिताब के लिए 200 से अधिक विश्वविद्यालयों ने प्रतिस्पर्धा में शामिल हुए, जिसमें 20 खेलों में करीब 4,500 एथलीटों ने हिस्सा लिया।

चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ उत्कल विश्वविद्यालय की तैराक प्रत्यासा रे सबसे सफल महिला एथलीट रहीं। सबसे सफल पुरुष एथलीट का पुरस्कार, जैन विश्वविद्यालय के जेवियर माइकल डिसूजा को मिला, जिन्होंने चार स्वर्ण पदक जीते।

20 स्वर्ण, 14 रजत और आठ कांस्य पदकों के साथ लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी कुल 42 पदक जीतकर केआईयूजी 2024 में दूसरे स्थान पर रही, जबकि अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी 12 स्वर्ण, 20 रजत और 19 कांस्य के साथ कुल 51 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रही।

Editor

Recent Posts

आठ प्रमुख उद्योग पर आधारित सूचकांक दिसंबर में 3.7 प्रतिशत के स्‍तर पर दर्ज हुआ

आठ प्रमुख उद्योग पर आधारित सूचकांक दिसंबर में तीन दशमलव सात प्रतिशत के स्‍तर पर…

11 घंटे ago

कुंभलगढ वन्‍य जीव अभयारण्‍य को पर्यावरण के लिए संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने संबंधी अधिसूचना जारी

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित कुंभलगढ वन्‍य जीव…

11 घंटे ago

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने बीएसएनएल के तीसरी तिमाही के प्रदर्शन की समीक्षा की

केंद्रीय संचार और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज नई दिल्ली…

12 घंटे ago

एक स्टेशन एक उत्पाद 2,000 से अधिक रेलवे स्टेशनों तक विस्तारित, 1.32 लाख कारीगरों को सशक्त बनाया गया

भारतीय रेल की ‘एक स्टेशन एक उत्पाद' (ओएसओपी) स्कीम स्थानीय शिल्प कौशल को बढ़ावा देने…

12 घंटे ago

एपीडा ने असम से कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जैविक उत्पाद सम्मेलन-सह-खरीदार-विक्रेता बैठक का आयोजन किया

भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात…

15 घंटे ago

केंद्र ने असम में ग्रामीण स्थानीय निकायों को मजबूत करने के लिए 15वें वित्त आयोग अनुदान के तहत 213.9 करोड़ रुपये जारी किए

केंद्र सरकार ने असम में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 15वें वित्त आयोग के अप्रतिबंधित…

15 घंटे ago