भारत की अनाहत सिंह ब्रिटिश जूनियर ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। 17 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के एकल खिताब के लिए इंग्लैंड के बर्मिंघम में अनाहत ने सेमीफाइनल में मिस्र की रूकैय्या सालेम को तीन-एक से पराजित किया। फाइनल में अनाहत का सामना मिस्र की मलिका एल. काराक्सी से होगा।
insamachar
आज की ताजा खबर