insamachar

आज की ताजा खबर

Sri Lanka will face defending champions India in the Women's T20 Asia Cup cricket final on Sunday
खेल

महिला टी20 एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में श्रीलंका का मुकाबला रविवार को मौजूदा चैंपियन भारत से होगा

महिला टी20 एशिया कप क्रिकेट में, श्रीलंका के दांबुला में दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब श्रीलंका का मुकाबला रविवार को मौजूदा चैंपियन भारत से होगा। जीत के लिए 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई महिलाओं ने 3 विकेट और 1 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बनाए। श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु ने सर्वाधिक 63 रन बनाए और उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

इससे पहले भारत ने आज पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को दस विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गत चैंपियन भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा और 81 रन के लक्ष्य को 54 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर केवल 80 रन बनाए। भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों पर तेज 55 रन बनाए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *