insamachar

आज की ताजा खबर

Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake will arrive on a three-day visit to India from Sunday
अंतर्राष्ट्रीय

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके रविवार से भारत की तीन-दिवसीय यात्रा पर आएंँगे

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके कल से भारत की तीन दिन की यात्रा पर आएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने कल मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि श्रीलंका का राष्‍ट्रपति चुने जाने के बाद राष्‍ट्रपति दिसानायके की यह पहली विदेश यात्रा होगी।

इस दौरान राष्‍ट्रपति दिसानायके राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। रणधीर जायसवाल ने कहा कि श्रीलंका के राष्‍ट्रपति नई दिल्‍ली में एक व्‍यावसायिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और बिहार में बोधगया भी जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राष्‍ट्रपति दिसानायके की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच बहुपक्षीय और आपसी सहयोग मजबूत होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *