insamachar

आज की ताजा खबर

Steel production in India
बिज़नेस

भारत में इस्पात उत्पादन वर्ष 2030 तक 30 करोड़ टन से अधिक हो जाने का अनुमान

इस्पात सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने कहा है कि सरकारी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की अधिक मांग के कारण भारत में इस्पात उत्पादन वर्ष 2030 तक 30 करोड़ टन से अधिक हो जाने का अनुमान है।

कल, दिल्ली में भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स में उन्‍होंने कहा कि बुनियादी ढांचे पर जोर दिए जाने से इस्पात की मांग काफी अधिक बनी हुई है और इसमें लगभग 10 प्रतिशत वृद्धि की संभावना है। नागेंद्र नाथ सिन्हा ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि और सरकारी तथा निजी दोनों क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे पर निरंतर जोर के कारण स्टील की मांग मजबूत बनी रहेगी।

इस सप्ताह के शुरू में इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमार स्वामी ने स्‍टील आयात पर निगरानी के लिए बने पोर्टल सिम्‍स के दूसरे संस्‍करण की शुरुआत की थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *