insamachar

आज की ताजा खबर

strike by doctors in protest against the rape and murder of a female doctor in Kolkata has affected health services across the country
भारत मुख्य समाचार

कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्‍कर्म और हत्या के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल से देशभर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

कोलकाता में आर.जी. कर राजकीय अस्पताल में एक महिला डॉक्टर से दुष्‍कर्म और हत्या के विरोध में भारतीय चिकित्‍सा संघ- आई.एम.ए. ने आज 24 घण्‍टे की देशव्‍यापी हडताल का आह्वान किया है। आई.एम.ए. ने सुबह छह बजे से ओ.पी.डी. और अन्य समान्य सेवाएं बन्‍द करने की अपील की है। संगठन ने इस मामले में न्‍याय और स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की सुरक्षा के लिए केन्‍द्रीय कानून की मांग की है। संगठन की अपील को देखते हुए इस हडताल में निजी क्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी भी शामिल हो रहे हैं। हडताल के कारण बिहार में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं गंभीर रूप से प्रभावित हैं।

राज्‍य मेडिकल कॉलेज के जूनियर और रेजिडेंट डॉक्‍टर कार्यस्‍थल पर चिकित्‍सकों की सुरक्षा को लेकर हडताल पर हैं। पटना मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल, नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल और इंदिरा गांधी इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना में आपातकालीन और ओपीडी सुविधाओं के बंद होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस बीच, केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि डॉक्‍टरों के साथ हिंसा के मामले में, छह घण्‍टे के भीतर प्राथमिकी दर्ज कराई जानी चाहिए और इसकी जिम्‍मेदारी संस्‍थान प्रमुख की होगी।

इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में रेजिडेंट डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने विरोध जारी रखा है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली के संकाय सदस्य भी हड़ताल में शामिल हो गए हैं।

भारतीय चिकित्‍सा संघ के 24 घंटे की हड़ताल के आह्वान को देखते हुए मुंबई में सायन, नायर और कूपर अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्‍टरों के संघ, बी एम सी एम ए आर डी ने आज आज़ाद मैदान में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *