insamachar

आज की ताजा खबर

Sarath Reddy, accused in excise scam case, gave Rs 60 crore to BJP, ED did not take any action - Sanjay Singh
भारत

सुलतानपुर जिला अदालत ने यूपी पुलिस को आप नेता सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करने का दिया आदेश

उत्‍तर प्रदेश में सुलतानपुर जिला अदालत ने उत्‍तर प्रदेश पुलिस को दो दशक पुराने सडक नाकाबंदी विरोध प्रदर्शन मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करके 28 अगस्‍त को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है।

अदालत ने संजय सिंह की दोषसिद्ध‍ि के बाद आत्‍मसमर्पण करने में असफल रहने और मामले की सुनवाई को टालने पर कडी आपत्ति जताई है। इससे पहले इस महीने की 13 तारीख को संजय सिंह, समाजवादी पार्टी के नेता अनूप संडा और चार अन्‍य लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इस मामले में कल सुनवाई होनी थी, लेकिन आरोपी अदालत में पेश नहीं हुए।

2001 में संजय सिंह और अनूप संडा ने अपने समर्थकों के साथ बिजली कटौती मुददे पर विरोध प्रदर्शन के लिए सुलतानपुर में एक फ्लाईओवर को बाधित किया। पिछले वर्ष 23 जनवरी को सुलतानपुर की विशेष अदालत ने सभी छह आरोपियों को दोषी ठहराया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *