insamachar

आज की ताजा खबर

Supreme Court
भारत

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने राजनीतिक दलों द्वारा वोट हासिल करने के लिए क्षेत्रवाद और धर्म के इस्तेमाल पर चिंता व्‍यक्‍त की

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने राजनीतिक दलों द्वारा वोट हासिल करने के लिए क्षेत्रवाद और धर्म के इस्तेमाल पर चिंता व्‍यक्‍त की है। शीर्ष न्‍यायालय ने कहा कि यह प्रवृत्ति खतरनाक है क्‍योंकि इससे समाज में साम्‍प्रदायिक भेदभाव को बढ़ावा मिलता है। न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत और जॉयमाल्‍या बागची की पीठ ने कहा कि इससे देश की एकता और अखंडता के लिये भी खतरा उत्पन्न होता है।

ऑल इंडिया मजलिसे इत्‍तेहादुल मुसल्मीन -ए.आई.एम.आई.एम.का पंजीकरण रद्द करने की याचिका खारिज करते हुए न्‍यायालय ने कहा कि वह केवल किसी एक पार्टी को निशाना नहीं बना सकती, जबकि अनेक दल ऐसे ही आचरण के दोषी हैं। अदालत ने कहा कि ए.आई.एम.आई.एम. का विधान पिछड़े और अल्‍पसंख्‍यक समुदायों का समर्थन करता है, जो भारतीय संविधान के अंतर्गत स्‍वीकृत है। अदालत ने स्‍पष्ट किया कि सामान्‍य रूप से धर्म को बढ़ावा देना गैर-कानूनी नहीं है, लेकिन इस के या जाति के आधार पर वोट मांगना चुनावी विधानों का उल्‍लंघन है, जिसके आधार पर पार्टी को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *