insamachar

आज की ताजा खबर

Supreme Court
भारत

सुप्रीम कोर्ट ने तिरूमाला तिरूपति मंदिर में प्रसाद के लड्डू में मिलावट की जांच के लिए स्‍वतंत्र विशेष जांच दल के गठन का आदेश दिया

सुप्रीम कोर्ट ने तिरूमाला तिरूपति मंदिर में प्रसाद के लड्डू बनाने में मिलावटी घी के इस्‍तेमाल संबंधी आरोपों की जांच के लिए स्‍वतंत्र विशेष जांच दल के गठन के आदेश दिए है। इस टीम में सीबीआई के दो अधिकारी तथा आंध्र प्रदेश पुलिस के दो-दो अधिकारी और भारतीय खाद्य संरक्षा तथा मानक प्राधिकरण का एक वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल होगा।

सीबीआई निदेशक इस जांच का निरीक्षण करेंगे। सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने आज इस मामले में विभिन्‍न याचिकाओं की सुनवाई करते हुए कहा है कि उसे इन आरोपों और प्रत्यारोपों में कुछ भी नहीं मिला और न्‍यायालय के फैसले को राजनीति के मैदान में इस्‍तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। न्‍यायालय ने स्‍पष्‍ट किया कि उसने करोड़ों श्रद्धालुओं की भावना को शांत करने के लिए यह आदेश दिया है।

न्‍यायालय ने भाजपा के वरिष्‍ठ नेता सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी, राज्‍यसभा सांसद तथा तिरूमाला तिरूपति देवस्‍थानम के पूर्व अध्‍यक्ष वाई. वी. सुब्‍बा रेड्डी और इतिहासकार विक्रम संपत्‍त और आध्‍यात्मिक प्रवचनकर्ता दुष्‍यंत श्रीधर द्वारा दायर विभिन्‍न याचिकाओं की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *