insamachar

आज की ताजा खबर

Supreme Court
भारत

सर्वोच्च न्यायालय ने डिजिटल अरेस्‍ट मामलें को गंभीरता से लेते हुए केंद्र और सीबीआई से जवाब मांगा

सर्वोच्च न्यायालय ने डिजिटल अरेस्‍ट मामलें को गंभीरता से लेते हुए केंद्र और सीबीआई से जवाब मांगा है। सर्वोच्च न्यायालय ने ऐसे मामलों का स्वतः संज्ञान लिया है, जिनमें धोखेबाज़ कानून प्रवर्तन एजेंसियों या न्यायिक अधिकारियों का रूप धारण करके नागरिकों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को ठगी का शिकार बनाते हैं। यह कार्रवाई हरियाणा के अंबाला की 73 वर्षीय महिला की शिकायत पर की गई। महिला ने कहा कि धोखेबाजों ने सर्वोच्च न्यायालय के जाली आदेशों का इस्तेमाल कर उसे तथाकथित डिजिटल अरेस्‍ट में फंसाया और एक करोड़ रुपये से अधिक की उगाही की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *