सीरिया की सरकार ने कुर्द नेतृत्व वाली सीरिया डेमोक्रेटिक फोर्सेज– SDF के साथ तत्काल राष्ट्रव्यापी संघर्ष विराम की घोषणा की
सीरिया की सरकार ने कुर्द नेतृत्व वाली सीरिया डेमोक्रेटिक फोर्सेज– एस.डी.एफ. के साथ तत्काल राष्ट्रव्यापी संघर्ष विराम की घोषणा की है, जिसके बाद सरकार ने लगभग पूरे देश पर नियंत्रण कर लिया है। संघर्ष विराम एक व्यापक 14 सूत्री समझौते का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत एस.डी.एफ. को सीरिया की सेना और सरकारी संस्थाओं में एकीकृत किया जाएगा।
यह समझौता दमिश्क में अल-शारा और सीरिया के लिए अमरीका के विशेष दूत टॉम बैरक के बीच हुई बैठक के बाद हुआ है।





