टी-ट्वेंटी विश्वकप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम तूफान बेरिल के कारण पिछले दो दिनों से बारबाडोस में फंसी हुई है। तूफान के कारण हवाई अड्डे और कारोबारी गतिविधियां बंद हो गये हैं। तूफान को कल श्रेणी-चार में अपग्रेड कर दिया गया। इसके कारण बारबाडोस और आसपास के द्वीपों में तूफानी हवाएं चल रही हैं।
उधर, तूफान बेरिल आज विनाशकारी तूफान में तब्दील हो गया है। अमरीका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार इसके प्रभाव से मकानों को क्षति पहुंची है और ग्रेनेडा के कराइकौ द्वीप पर भूस्खलन हुआ है। हालाँकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पूरे क्षेत्र में संचार सुविधायें प्रभावित हुई हैं।