insamachar

आज की ताजा खबर

Tamil Nadu Dragons beat Vedanta Kalinga Lancers in penalty shootout in Hockey India League
खेल

हॉकी इंडिया लीग में तमिलनाडु ड्रैगन्स ने वेदांता कलिंगा लांसर्स को पेनल्टी शूटआउट में हराया

हॉकी इंडिया लीग में कल रात राउरकेला में तमिलनाडु ड्रैगन्स ने वेदांता कलिंगा लांसर्स को शूटआउट में हरा दिया। कल के हुए बेहद रोमांचक मैच में तमिलनाडु ड्रैगन्‍स की रोमांचक पहली जीत। सडन डैथ में मिला नया जीवन। हॉकी इंडिया लीग 2024-25 के कल के मुकाबले में रोमांच और सस्‍पेंस का नया आयाम छू लिया। तमिलनाडु ड्रैगन्‍स और कलिंगा लांसर्स की टीमें जो अब तक अपनी पहली जीत की तलाश में थी, आमने-सामने थीं।

निर्धारित समय तक दोनों टीमें दो-दो गोल की बराबरी पर थीं और मैच का परिणाम पैन‍ल्‍टी शूटआउट और फिर सडन डैथ में जाकर तय हुआ। तमिलनाडु ड्रैगन्‍स अपना पहला मैच जीते हैं। पिछली बार शूट ऑफ में हारे थे, इस बार शूट आउट में जीते हैं, लड़कर जीते हैं, रेगुलेशन टाइम में पिछड़ने के बाद वापसी की और उसके बाद शूटआउट के सडन डैथ में आपको जीत मिली है। तमिलनाडु के डेविड हार्ट प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे।

प्रतियोगिता में आज शाम 6 बजे श्राची राढ बंगाल टाइगर्स का मुकाबला दिल्ली एसजी पाइपर्स से होगा जबकि रात सवा आठ बजे हैदराबाद तूफान और टीम गोनासिका आमने सामने होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *