टाटा मोटर्स का शेयर सोमवार को आठ प्रतिशत से अधिक टूट गया। कंपनी के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे के निवेशकों के उम्मीद के अनुरूप न होने पर इसके शेयर में गिरावट आई है।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.32 प्रतिशत गिरकर 959.80 रुपये पर बंद हुआ। दिन में यह 9.44 प्रतिशत गिरकर 948 रुपये पर आ गया था। एनएसई पर यह 8.33 प्रतिशत गिरकर 959.40 रुपये प्रति पर रहा।
कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 29,016.23 करोड़ रुपये घटकर 3,19,012.47 करोड़ रुपये रह गया।
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी पर सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर को सबसे अधिक नुकसान हुआ।