insamachar

आज की ताजा खबर

Thailand-Cambodia conflict Indian embassy issues travel advisory, urges Indian tourists to be cautious
भारत

थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष: भारतीय दूतावास ने यात्रा परामर्श जारी कर भारतीय पर्यटकों से सतर्क रहने का आग्रह किया

थाईलैंड में भारतीय दूतावास ने थाईलैंड-कं बोडिया सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय पर्यटकों से सतर्क रहने का आग्रह किया है और यात्रा परामर्श जारी किया है। थाईलैंड के पर्यटन प्राधिकरण ने भी सात प्रांतों में कई पर्यटन स्‍थलों की यात्रा से मना किया है। थाईलैंड-कंबोडिया सीमा के निकट सैन्‍य संघर्ष में थाईलैंड के 14 नागरिक मारे गए हैं और 46 घायल हुए थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *