insamachar

आज की ताजा खबर

The first Army-to-Army Staff Talks between Indian Army and Royal Saudi Land Forces took place in New Delhi
Defence News

भारतीय सेना और रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेज के बीच नई दिल्ली में पहली आर्मी-टू-आर्मी स्टाफ वार्ता हुई

भारतीय सेना और रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेज के बीच पहले आर्मी-टू-आर्मी स्टाफ वार्ता का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। इन चर्चाओं का केंद्र वार्षिक रक्षा सहयोग योजना था, जिसमें संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण, सैन्य शिक्षा, क्षेत्रीय विशेषज्ञों के आदान-प्रदान और आपसी रुचि के क्षेत्रों को शामिल किया गया था। दोनों पक्षों ने संचालन संबंधी लॉजिस्टिक्स, युद्धक्षेत्र प्रबंधन प्रणालियों और निचले तकनीकों में सहयोग के अवसरों की खोज की, ताकि आपसी कार्यक्षमता और क्षमता विकास को बढ़ाया जा सके।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *