insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted light to moderate rains in the Northeast region during the next four days
मौसम

मौसम विभाग ने अगले चार दिन के दौरान पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की

मौसम विभाग ने अगले चार दिन के दौरान पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार दिनों के दौरान अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है। अगले पांच दिनों के दौरान गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिसा में भी यही स्थिति रहने की उम्‍मीद है।

विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश होने की भविष्‍यवाणी की है। झारखंड में आज और कल और बिहार में 23 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है।

वहीं, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में आज और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के हिस्‍सों में रविवार तक भीषण गर्मी होने की संभावना है। 23 जून तक हरियाणा, चंडीगढ़़ और दिल्‍ली के अलग-अलग हिस्‍सों में भी भीषण गर्मी पड़ने की उम्‍मीद है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में आज रात अधिक गर्मी होने की भी संभावना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *