insamachar

आज की ताजा खबर

The number of vehicles violating pollution rules increased by 30 percent in the capital Delhi.
भारत

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर दिल्ली यातायात पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली यातायात पुलिस ने आंकड़े जारी कर बताया है कि इस वर्ष पहली जनवरी से 30 अप्रैल के बीच, प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने वाले एक लाख एक हजार एक सौ 64 वाहनों पर कठोर कार्रवाई की गई है। इसमें सभी श्रेणी के वाहन शामिल हैं। पिछले वर्ष, पहली जनवरी से 30 अप्रैल के बीच, यह आंकड़ा 78 हजार एक सौ 69 था।

दिल्ली यातायात पुलिस ने राजधानी के ऐसे दस स्थानों को भी चिन्हित किया है, जहां सबसे ज्यादा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है। इन स्थानों में करोल बाग, भजनपुरा, अशोक विहार, नजफगढ़, द्वारका, सरिता विहार, नंदनगरी, पंजाबी बाग, मॉडल टाउन और तिलक नगर क्षेत्र शामिल हैं। यातायात पुलिस ने लोगों से नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा करने का आग्रह किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *