insamachar

आज की ताजा खबर

There is hope of relief from scorching heat in the coming days in North-West India IMD
भारत मौसम

उत्तर-पश्चिम भारत में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद: मौसम विभाग

उत्तर-पश्चिम भारत में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि आज शाम को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में गरज के साथ बारिश हो सकती है।

आज पूरे रीजन के लिए हमारा ऑरेंज अलर्ट है। स्‍टार्टिंग फ्रॉम राजस्‍थान देन पंजाब, हरियाणा लेकिन जैसे दिन के टेम्‍परेचर के साथ ज्‍यादा रहेंगे तो रात के टेम्‍परेचर भी आज भी ज्‍यादा रहने का अनुमान है मेन हीट वेव के साथ वार्म नाइट भी रहेगा और कल से ऑलमोस्‍ट सारे रीजन में होगा इंप्रूव। देखिए अगर बारिश की बात करते हैं तो नॉर्थ-वेस्‍ट इंडिया की तो अब भी वेस्‍टर्न डिस्‍टरबेंस है। जो टेम्‍परेचर इंप्रूव होंगे वो उसी के कारण होने का अनुमान है। आज भी हमारा अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, एनसीआर, दिल्‍ली कहीं ना कहीं इवनिंग या लेट इवनिंग थंडर स्‍ट्रोम रेनफॉल एक्टिविटी हो सकती है। वो आने वाले दो से तीन दिन कन्टिन्‍यू रहेगा।

मौसम विभाग ने तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा में अगले दो दिन के लिए तेज वर्षा के कारण रेड अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *