ईरान और तीन यूरोपीय देशों के बीच परमाणु मुद्दे पर वार्ता का तीसरा दौर आज स्विट्जरलैंड के जिनेवा में फिर से शुरू होगा।दो दिन की बैठक में ईरान, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के अलावा यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इससे पहले, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता फतेमेह मोहाजेरानी ने कहा कि अगर तेहरान के सर्वोच्च हितों पर विचार किया जाएगा तो ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर पश्चिमी देशों के साथ बातचीत के लिए तैयार है। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बागई हाल के दिनों में कहते रहे हैं कि आगामी बैठक पिछली वार्ता का विस्तार होगा। यह बैठक ईरान के सहयोग की कमी के जवाब में अमरीकी समर्थन से ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी द्वारा प्रस्तावित मसौदा प्रस्ताव के बाद हो रही है।
insamachar
आज की ताजा खबर