insamachar

आज की ताजा खबर

govt has so far purchased more than 196 lakh tonnes of wheat in the current marketing year 2024-25
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

इस वर्ष वैश्विक स्‍तर पर 285 करोड़ टन से अधिक के रिकॉर्ड अनाज उत्‍पादन का अनुमान

संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने इस वर्ष 285 करोड़ टन से अधिक अनाज उत्पादन का अनुमान व्यक्त किया है। कृषि संगठन के अनुसार अर्जेंटीना, ब्राज़ील, तुर्किए और यूक्रेन में मक्का उत्पादन अच्‍छा रहने की संभावना है। एशिया में गेहूं उत्पादन बेहतर रहेगा। चावल का भी रिकॉर्ड 53 करोड़ पचास लाख टन से अधिक उत्पादन होने का अनुमान है। अनाज के कुल उत्पादन में चावल और मोटे अनाज की हिस्सेदारी अधिक रहेगी।

भारत सरकार ने कहा है कि प्याज की कीमतें स्थिर हो रही हैं। उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस सत्र में प्याज का उत्पादन कम होने के बावजूद घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता है। इस वर्ष रबी मौसम में 191 लाख टन प्याज का अनुमानित उत्पादन घरेलू खपत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। साथ ही खरीफ प्याज का उत्‍पादन तीन लाख 61 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में हो रहा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *