अमरीका में भीषण बर्फीले तूफान के कारण हजारों उडानें रद्द कर दी गई हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अमरीका के विमानन इतिहास में आज का दिन, उडान व्यवधानों के लिए बदतर दिनों में एक हो सकता है। अमरीकी एयरलाइन्स ने निर्धारित उडानों की एक-तिहाई से अधिक उडानें रद्द कर दी हैं। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कई प्रान्तों के लिए आपातकालीन घोषणा की है। गृह सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम ने निवासियों को स्थानीय दिशा-निर्देशों पर ध्यान देने तथा अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।





