insamachar

आज की ताजा खबर

Thousands of people were displaced due to floods in Bhagalpur, Munger, West Champaran, Khagaria, Katihar and some other districts in Bihar
भारत मौसम

बिहार में भागलपुर, मुंगेर, पश्चिम चम्‍परारण, खगडिया, कटिहार और कुछ अन्‍य जिलों में बाढ से हजारों लोग विस्‍थापित हुए

बिहार में भागलपुर, मुंगेर, पश्चिम चम्‍परारण, खगडिया, कटिहार और कुछ अन्‍य जिलों में बाढ से हजारों लोग विस्‍थापित हुए हैं। कई स्‍थानों पर गंगा, गंडक, कोसी, महानंदा और अन्‍य नदियों का जल स्‍तर, इनके अधिग्रहण क्षेत्रों में लगातार वर्षा से खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।

मौसम विभाग ने राज्‍य के उत्‍तर-पश्चिम और पूर्वी भागों में तेज वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हमारे संवादाता ने बताया है कि अगले 24 घंटे के लिए सारण, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर और बांका जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।

भागलपुर, कटिहार और किशनगंज जिले में सुरक्षा बांध, ग्रामीण सड़कें और मकान बाढ के चलते बडे पैमाने पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशु-पालकों को चारे के संकट का सामना करना पड रहा है। पश्चिमी चंपारण जिले में बगहा, मधुबनी, पिपरासी और ठकराहा प्रखंडों में पिछले कई दिनों से सड़कें डूबी हुई हैं। लोगों को आवाजाही के लिए देसी नाव का सहारा लेना पड रहा है। बाढ़ पीडितों ने बडी संख्‍या में ऊंचे स्थानों पर शरण ले रखी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *