insamachar

आज की ताजा खबर

Today is Teachers Day
भारत

आज शिक्षक दिवस है; राष्ट्रपति नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान करेंगी

आज शिक्षक दिवस है। यह दिन शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। “शिक्षकों को विशेष सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारत में, भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे एक महान शिक्षक और दार्शनिक थे। उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय शिक्षा के प्रचार-प्रसार में लगाया। इसीलिए जब उन्हें राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी गई, तब उन्होंने कहा था कि उनके जन्मदिन को यदि शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो उन्हें बहुत खुशी होगी। इसके बाद सरकार की ओर से इसे मान्यता दी गई और प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। ये दिन हमें अपने गुरूओं के प्रति आभार व्यक्त करने की प्रेरणा देता है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्ली में विज्ञान भवन में शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी। यह पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने अपने समर्पण और प्रतिबद्धता से शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाया है और विद्यार्थियों के जीवन पर उसका गहरा असर पड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर सभी को अपनी शुभकामनाएँ दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मन को पोषित करने के लिए शिक्षकों का समर्पण एक मज़बूत और उज्जवल भविष्य की नींव है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम एक प्रतिष्ठित विद्वान और शिक्षक डॉ. एस. राधाकृष्णन की जयंती पर उनके जीवन और विचारों का भी स्मरण करते हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा; “सभी को, विशेष रूप से सभी मेहनती शिक्षकों को, #शिक्षकदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! मन को पोषित करने के लिए शिक्षकों का समर्पण एक मज़बूत और उज्जवल भविष्य की नींव है। उनकी प्रतिबद्धता और करुणा उल्लेखनीय है। हम एक प्रतिष्ठित विद्वान और शिक्षक डॉ. एस. राधाकृष्णन की जयंती पर उनके जीवन और विचारों का भी स्मरण करते हैं।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *