insamachar

आज की ताजा खबर

Today is the 40th anniversary of the Bhopal Gas Tragedy, one of the world's deadliest industrial accidents
भारत मुख्य समाचार

दुनिया की सबसे घातक औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक भोपाल गैस त्रासदी की आज 40वीं बरसी

दुनिया की सबसे घातक औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक भोपाल गैस त्रासदी की आज 40वीं बरसी है। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रार्थना सभा में राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगत हुए गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर भोपाल गैस पीड़ितों और उनके बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। नवम्बर माह तक 20 हजार से ज्यादा गैस पीड़ितों के आयुष्मान कार्ड बन गए हैं। इसके फलस्वरूप गैस पीड़ित मरीजों को भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के अधीन संचालित 6 अस्पतालों और 9 औषधालयों के साथ प्रदेश के सभी अनुबंधित अस्पतालों में भी नि:शुल्क उपचार मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड मिलने से गैस पीड़ित चाँद भाई और मोहम्मद साबिर के लिए भी इलाज आसान हो गया है।

जो गैस पीडितों के लिए आयुष्‍मान कार्ड जो बने हैं अब उससे ये होगा की आदमी वहीं भी प्राइवेट में जहां भी उसकी मर्जी आई वो इलाज करवा लेगा। उससे ये फायदा है। फायदा ये है कि भाई मतलब ये कहीं भी आप ईलाज करवा सकते हैं, किसी भी बड़े हॉस्‍पि‍टल में अगर आपके पास पैसा नहीं है तो वो तो गरीब को मतलब एक सहायता मिली, आयुष्‍मान है तो कोई दिक्‍कत ही नहीं है उसमें। उधर, राज्य शासन से सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करीब 4 हजार 406 गैस पीड़ित विधवाओं को पेंशन राशि के अलावा भोपाल गैस राहत विभाग द्वारा एक हजार रूपये प्रतिमाह अतिरिक्त पेंशन भी दी जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *