insamachar

आज की ताजा खबर

Today is the last day of campaigning for Delhi Assembly elections
चुनाव भारत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेस के नेता और स्टार प्रचारक मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सभी दलों के नेता शहर भर में रोड शो, घर-घर जाकर चुनाव प्रचार और जन सभाएं कर रहे हैं। कुल 6 सौ 99 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए बुधवार को मतदान होगा और वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

दिल्‍ली में भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। राजधानी में 13 हजार 7 सौ 60 मतदान केद्रों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कई तरह के मतदाता अनुकूल उपाय कर रहा है। मतदान के अनुभव को सुगम बेहतर और तेज बनाने के लिए क्‍यू मैनेजमेंट सॉल्‍यूशन क्‍यू.एम.एस ऐप लॉन्‍च किया गया है। मतदान के दिन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 35 हजार से ज्‍यादा दिल्‍ली पुलिस के जवान 19 हजार होमगार्ड और 220 सी.ए.पी.एफ कंपनियां तैनात की जाएंगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *