आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदियों में स्नान कर रहे हैं। वहीं, वाराणसी में देव दीपावली के उत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, जहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी सम्मिलित होंगे।
बिहार में भी लाखो श्रद्धालु गंगा, गंडक, कोसी, महानंदा, सरयू, बागमती और अन्य पवित्र नदियों में स्नान कर रहे हैं। राजधानी पटना में गंगा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विशेष प्रार्थना की और दान-पुण्य किया।