insamachar

आज की ताजा खबर

TRAI
बिज़नेस

ट्राई ने अपनी नियुक्त एजेंसी के माध्यम से नौ शहरों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) आयोजित किए

ट्राई ने अपनी नियुक्त एजेंसी के माध्यम से नौ शहरों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) आयोजित किए हैं। ये ड्राइव टेस्ट अलीगढ़ शहर और मेरठ से देहरादून रेलवे मार्ग (यूपी-पश्चिम एलएसए), भुवनेश्वर शहर (ओडिशा एलएसए), जम्मू शहर और जम्मू से श्रीनगर राजमार्ग (जेएंडके एलएसए), लखनऊ शहर और फतेहपुर से वाराणसी राजमार्ग (यूपी-पूर्व एलएसए), नवी-मुंबई शहर (मुंबई एलएसए), रायपुर शहर (एमपी एलएसए), सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग शहर (पश्चिम बंगाल एलएसए), तिरुवनंतपुरम शहर (केरल एलएसए) और वापी-रेवाड़ी राजमार्ग (गुजरात एलएसए)। दिसंबर-2024 में वॉयस और डेटा सेवाओं के लिए सेलुलर मोबाइल टेलीफोन सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए आयोजित किए गए।

स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट में, वॉयस और डेटा के लिए विभिन्न तकनीकों (जैसे 2जी/3जी/4जी/5जी) के माध्यम से लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र (एलएसए) में सेवाएं प्रदान करने वाली मेसर्स भारती एयरटेल लिमिटेड, मेसर्स बीएसएनएल/एमटीएनएल, मेसर्स रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड और मेसर्स वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के प्रदर्शन को मापा गया है। ड्राइव टेस्ट रिपोर्ट में प्रस्तुत अवलोकन इसे आयोजित करने के दिन/समय पर परीक्षण के तहत क्षेत्र/मार्ग पर सेवा प्रदाताओं के प्रदर्शन को दर्शाते हैं।

क्षेत्र में कार्यरत सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के नेटवर्क के लिए वॉयस तथा डेटा सेवा हेतु निम्नलिखित प्रमुख निष्पादन संकेतकों (केपीआई) का मूल्यांकन किया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *