ट्रैवल बुकिंग मंच Ixigo का परिचालन करने वाली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड 10 जून को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाएगी। ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड की योजना आईपीओ के जरिए 740 करोड़ रुपये तक जुटाने की है।
कंपनी ने घोषणा की कि 88 रुपये से 93 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरा वाला यह निर्गम 10 जून को खुलेगा और 12 जून को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक सात जून को बोली लगा पाएंगे। गुरुग्राम स्थित कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 120 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 620 करोड़ रुपये के मूल्य के 6.66 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। इस प्रकार सार्वजनिक निर्गम का आकार 740 करोड़ रुपये बैठता है।
बयान के अनुसार, इस राशि का इस्तेमाल कंपनी कार्यशील पूंजी की आवश्यकताएं पूरी करने, प्रौद्योगिकी के साथ-साथ डेटा विज्ञान में निवेश करने, अधिग्रहण के जरिए वृद्धि करने और सामान्य कामकाजी मकसदों के लिए करेगी।