insamachar

आज की ताजा खबर

Trial of Vande Bharat sleeper class train will start in next two months
भारत

वंदे भारत स्लीपर क्लास ट्रेन का ट्रायल अगले दो महीने में शुरू होगा

वंदे भारत स्लीपर क्लास ट्रेन का ट्रायल अगले दो महीने में शुरू हो जाएगा। फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस में सिर्फ चेयर कार की सुविधा उपलब्ध हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में कहा कि लोगों की ओर से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी। यह भारत की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में सरकार रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास और यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले दस वर्षों में 35 हजार किलोमीटर रेल ट्रैक बनाए गए हैं। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार निम्न आय वर्ग को आरामदायक यात्रा प्रदान करने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अमृत भारत ट्रेनों का उत्पादन बढ़ाने पर भी काम चल रहा है।

रेल मंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, भारतीय रेलवे ने लगभग 20 हजार विशेष ट्रेनें संचालित की हैं, जिनमें लगभग चार करोड़ यात्रियों ने सफर किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *