insamachar

आज की ताजा खबर

Two goods trains collided on the Ludhiana-Ambala main railway line at Fatehgarh Sahib in Punjab today
भारत

पंजाब के फतेहगढ साहिब में आज लुधियाना-अम्‍बाला मुख्‍य रेल मार्ग पर दो मालगाडियां टकरा गईं

पंजाब के फतेहगढ साहिब में आज तडके लुधियाना-अम्‍बाला मुख्‍य रेल मार्ग पर दो मालगाडियां टकरा गईं। इससे 51 रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है और सात रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं।

रोपड़ जाने वाली एक मालगाड़ी नए सरहिन्‍द रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पर खड़ी थी, जब एक अन्‍य मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्‍कर मार दी। इससे मालगाड़ी का इंजन साथ वाली पटरी पर पलट गया और ठीक उसी समय कोलकाता से जम्‍मू तवी जा रही ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल यात्री गाड़ी रेल लाइन से गुजर रही थी, लेकिन उसकी गति धीमी होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

हालांकि, मालगाड़ी के दो ड्राईवर घायल हो गए हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को पटियाला के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेल लाइन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई है और अधिकारी लाइन की मरम्‍मत युद्ध स्‍तर पर करने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *