insamachar

आज की ताजा खबर

Two judges of Delhi High Court took oath of office
भारत

दिल्ली हाई कोर्ट के दो न्यायाधीशों ने पद की शपथ ली

दिल्ली हाई कोर्ट में दो नए न्यायाधीशों ने बुधवार को पद की शपथ ली, जिससे हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 37 हो गई। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विभु बाखरू ने हाई कोर्ट परिसर में आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति अजय दिगपॉल और न्यायमूर्ति हरीश वैद्यनाथन शंकर को शपथ दिलाई। पिछले वर्ष अगस्त में उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम द्वारा दोनों अधिवक्ताओं के पक्ष में सिफारिश किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को नयी नियुक्तियों को अधिसूचित किया। दो नए न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण करने के साथ ही हाई कोर्ट में अब न्यायाधीशों की संख्या 37 हो गई है। उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 60 है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *