insamachar

आज की ताजा खबर

UK Prime Minister Keir Starmer will visit India on 8-9 October at the invitation of PM Modi.
भारत

प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर UK के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर 2025 को भारत का दौरा करेंगे। यह प्रधानमंत्री स्टार्मर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी।

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि नौ अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और प्रधानमंत्री स्‍टारमर विज़न-2035 के अनुरूप, भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्‍न पहलुओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आपसी संबंधों जैसे प्रमुख विषयों पर केंद्रित दस-वर्ष की कार्य योजना है। दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते से उपलब्‍ध होने वाले अवसरों की तलाश के लिए व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्‍टारमर आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बात करेंगे। दोनों प्रधानमंत्री मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में हिस्‍सा लेंगे। प्रधानमंत्री स्‍टारमर की इस यात्रा से भारत और ब्रिटेन के बीच एक मजबूत और दूरदर्शी साझेदारी के निर्माण की आशा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *