ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने संसदीय चुनाव परिणामों के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने संसदीय चुनाव परिणामों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऋषि सुनक कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद से भी इस्तीफा देंगे। उन्होंने पार्टी की हार पर देश की जनता से माफी मांगी है। ऋषि सुनक ने इस्तीफा देने के बाद संक्षिप्त भाषण में कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार के दौरान ब्रिटेन 2010 की तुलना में 14 वर्ष में अधिक समृद्ध, निष्पक्ष और मजबूत हुआ है।
ब्रिटेन में आज आम चुनावों के परिणाम घोषित हुए। लेबर पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की है और पार्टी नेता किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे।